कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह84वां अभियान चलाया गया
कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह84वां अभियान चलाया गया
कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह84वां अभियान चलाया गया
जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट की प्रेरणा से और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह अभियान निरंतर साफ सफाई को लेकर चलाया जा रहा है
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी
लालजी ने बताया
स्वच्छ और सुंदर परिक्रमा हो इसकी परिकल्पना को साकार करने के लिए इस तरह के अभियान चलने चाहिए
कामदगिरि सरस्वती समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने बताया स्वच्छता मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गांधी जी ने स्वच्छता को सेवा का भाव कहा था स्वच्छ,मनुष्य ही स्वच्छ समाज की न्यू रख सकता है
खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया
स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिससे सभी को स्वस्थ जीवन प्रदान करता है इसीलिए अपने आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए
स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वा शिव कुमार ने बताया
स्वच्छता मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
हम अपने आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें
प्रयास करें कि जहां पर बैठे वहां गंदगी ना करें
चलते फिरते रोड पर गंदगी ना फेक
आज के महत्वपूर्ण अभियान में
राजेंद्र त्रिपाठी जितेंद्र केसरवानी अंकुर केसरवानी सुमित
जानकी कुशवाहा विनोद कुमार
केसरवानी दीपक मलिक दिनेश राजू आदि बहुत से लोगों ने सहयोग किया
विजय त्रिवेदी चित्रकूट