कांग्रेस नेता ऋषिकेश मिश्रा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा ।
कांग्रेस नेता ऋषिकेश मिश्रा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा ।
कांग्रेस नेता ऋषिकेश मिश्रा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा ।
गिरिडीह : विभिन्न मांगों को लेकर इंटक का एक प्रतिनिधिमंडल जिला के उपायुक्त श्री नमन प्रियेष लकड़ा से मिला l प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि ऋषिकेश मिश्रा प्रतिनिधित्व कर रहे थे ,जिसमें की इंटक के जिला अध्यक्ष सह कांग्रेस के महामंत्री तनवीर हयात एवं असंगठित इंटक के अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य मनोज दास प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौपकर निम्नलिखित मांगे रखी –
1. सीसीएल कोलियरी के ओपन कास्ट खदान में पुलिस पिकेट खोलने की मांग रखी l क्योंकि निजी सुरक्षा गार्ड बोलकर रात्रि प्रहरी में सैकड़ों लोग कोयला की लूट करते हैं l
2. उसरी नदी के किनारे से एनजीटी के रोक के बावजूद अवैध बालू का खनन हो रहा है जिसके चलते उसरी नदी का अस्तित्व संकट में है उसे रोकने हेतु उपायुक्त महोदय से विनती की गई l
3. गिरिडीह जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग रखी गई।
4. गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जो भी साग सब्जी खुदरा विकृता बेचने हेतु आते है खुदरा विक्रेता हेतु एक अलग से शहर में हटिया की व्यवस्था करने की बात कही गई यह तो हटिया सीसीएल के सहयोग से जोगीटांग के समीप स्टेडियम के पास व्यवस्था किया जाए अथवा
अंटा बांग्ला में रेलवे के सहयोग से नया हटिया का निर्माण कराया जाएl
5. उपायुक्त साहब के माध्यम से जिला में एक बैठक मजदूर प्रतिनिधियों का भी आयोजित किया जाए जिस पर मजदूरों की समस्याओं को लेकर परिचर्चा हो सके एवं नीति निर्धारण हो सके l
उपायुक्त नमन प्रियेश लकरा जी की ओर से उचित आश्वासन मिला एवं जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करने हेतु उन्होंने आश्वासन दिया l