एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में कोयला लदे डेढ़ दर्जन बाइक जप्त तीन थाना की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में कोयला लदे डेढ़ दर्जन बाइक जप्त तीन थाना की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में कोयला लदे डेढ़ दर्जन बाइक जप्त तीन थाना की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने शनिवार की सुबह छापेमारी कर कोयला लदी लगभग 18 बाइक को पकड़ा है. पकड़े गए बाइक से लगभग 20 टन कोयला जब्त किया गया है. इस मामले को लेकर पचम्बा और मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरी कार्रवाई गिरिडीह एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में हुई है. गुप्त सूचना मिली थी की अहले सुबह होती है कोयले की तस्करी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महकमे के आलाधिकारी को यह सूचना मिल रही थी कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र से अवैध खनन करने के बाद कोयला को बाइक पर लोड करके उसे शहर से बाहर के इलाके में खपाया जा रहा है. यह तस्करी सुबह 3 बजे के बाद हो रही है.
इस सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल सिंह नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह, अवर निरीक्षक बिकास पासवान, संतोष मंडल समेत अन्य
अधिकारियों ने एक साथ क्षेत्र के ओपन कास्ट के पीछे सतीघाट , खरियोडीह, भादुवा, चिलगा, सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कर 18 बाइक जिसमें 20 टन कोयला को जप्त किया।