Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

उसरी नदी पर पुराना पुल का निर्माण जल्द हो वरना होगा पुल के आस पास ही होगा अनिश्चित कालीन धरना – राजेश सिन्हा

उसरी नदी पर पुराना पुल का निर्माण जल्द हो वरना होगा पुल के आस पास ही होगा अनिश्चित कालीन धरना - राजेश सिन्हा

उसरी नदी पर पुराना पुल का निर्माण जल्द हो वरना होगा पुल के आस पास ही होगा अनिश्चित कालीन धरना – राजेश सिन्हा

 

गिरिडीह: मनोज कुमार 

गिरीडीह: माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने उसरी नदी का पुराना पुल गिरिडीह के लिए लाइफ लाइन है,कई दसको से दृढ़ता के साथ खड़ा पुल आज खस्ता हाल है, कॉलेज,स्कूल,ब्लॉक,मोहल्ला,बस्ती जाने वाले परेशान है,ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पुल को बनने के लिए ताम झाम हुवा,जबकि झारखंड में लगभग 15- 16 साल भाजपा रही उनको यह पुल उस समय नहीं दिखा की जर्जर हो गया है, अब सरकार बदल गई जेएमएम की सरकार आई इसपर पहल हुई नहीं,जो पहल हुई होगी कागज पर हुई हुई धरातल पर दिखता नहीं है,माले हमेशा इस पुल के लिए सवाल उठाता रहा है,लोग को भी जागरूक कर रहा है की जेएमएम और बीजेपी ही ऑप्शन नहीं है किसी काम के लिए यदि ऐसी हालत बगोदर में होती तो आज यह हाल नहीं होता गिरिडीह वासियों का।

 

सिन्हा ने कहा की आस पास मुहल्ले को लेकर बहुत जल्द लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा,आस पास के धरो से अपील करेंगे की लगातार आंदोलन का हिस्सा बने,आंदोलन के नाम से ही सांसद और अन्य प्रतिनिधि की नजर पड़ेगी और कार्य में तेजी लाने का प्रयास करेगी,ज्ञात हो की तीन महीने पहले भी माले ने इसपर चर्चा की थी तो एक लेटर वायरल हुआ था,पर कार्य नहीं हुवा,प्रतिनिधि से निवेदन है इस पुराने पुल को जल्द से जल्द बनाने का कष्ट करें जनता भी आभारी रहेगी,जनता को बार बार गुमराह होते देख रहा है माले,आम जनता जागरूक हो और एक सप्ताह के अंदर बड़े आंदोलन की बात को सोचे।

 

इस कार्य में सभी सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों को एक होने की जरूरत है,हम सब मिलकर जल्द कुछ खास तरीके से पुल के लिए लड़ाई लड़ेंगे,प्रशासन ने हादसा को ध्यान में देखते हुए पुल को दो पहिया के लिए भी बंद कर दी है,मजबूरी भी है किंतु प्रशासन भी पुल जल्द बने इसपर पहल करने का कष्ट करें जनता परेशान है।

Related Articles

Back to top button