उपायुक्त की अध्यक्षता नगरपालिका आम निर्वाचन 2022-23 की बैठक सम्पन्न।
निर्वाचन से संबंधित पूरी तैयारी समय पर करें पूर्ण
नगरपालिका आम निर्वाचन 2022-23 की बैठक सम्पन्न।
निर्वाचन से संबंधित पूरी तैयारी समय पर करें पूर्ण
चतरा: चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022-23 की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन कोषांग-सह-नियंत्रण कक्ष, कार्मिक कोषांग एवं कम्प्यूटराईजेशन कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग एवं आचार संहिता कोषांग, लेखा व्यय कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, स्वीप कोषांग, प्रेक्षक/पोटोकॉल कोषांग, बैलेट पेपर कोषांग सह ईवीएम कोषांग, संचार मीडिया कोषांग, कम्प्यूटराईजेशन/एसएमएस पर्यवेक्षण एवं संचार योजना कोषांग, बज्रगृह कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग सह शिकायत निवारण कोषांग कि बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं बैठक में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि चुनाव हेतु सामग्रियों का आकलन कर क्रय की प्रक्रिया समय पर पूर्ण करें। साथ ही निर्वाचन हेतु कर्मियों का आकलन कर डाटा बेस तैयार करें।
नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग को निर्देशित किया कि कुल 42 मतदान केन्द्रों पर दो पदों यथा अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के निर्वाचन हेतु वाहन की आवश्यकता का आकलन किया जाय।
नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को निर्देशित किया गया कि कुल 42 मतदान केन्द्रों पर दो पदों यथा अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण हेतु आवश्यक तैयारी करें। साथ ही अन्य सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने को लेकर निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चतरा अभय कुमार झा समेत सभी संबंधित कोषांगो के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।