उदनाबाद पंचायत के जम्बाद निवासी दिलीप मरिक के ऊपर बीती रात जानलेवा हमला हुआ है।
उदनाबाद पंचायत के जम्बाद निवासी दिलीप मरिक के ऊपर बीती रात जानलेवा हमला हुआ है।
उदनाबाद पंचायत के जम्बाद निवासी दिलीप मरिक के ऊपर बीती रात जानलेवा हमला हुआ है।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: उदनाबाद पंचायत के जम्बाद निवासी दिलीप मरिक के ऊपर बीती रात जानलेवा हमला हुआ है। गुरूवार को घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। हमला करने वालों में उदनाबाद मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव,श्याम प्रजापति,उदय वर्मा,अशोक वर्मा राजू राम समेत अन्य लोग शामिल थे। बताया गया कि बीती रात 11 बजे उदय वर्मा ने दिलीप मरीक को कॉल करके शिवम मोड़ के पास बुलाया। जरूरी काम समझ कर दिलीप मरीक रात में ही मोड़ पर पहुंचे जहां पहले से घात लगाएं बैठे दर्जनों लोगों ने इनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। श्याम प्रजापति ने इनके कनपटी में पिस्टल सटा के जान से मारने की धमकी दिया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव के हाथ में जो रॉड था उससे जानलेवा हमला किया गया इस क्रम में दिलीप के शरीर से काफी मात्रा में खून बहने लगा। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। सुबह जब राहगीरों की नजर दिलीप के ऊपर पड़ी तो हो हल्ला किया किया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज चल रहा है यहां से बेहतर इलाज के लिए इन्हें रांची रेफर करने की बात भी कहीं जा रही थी। इस बाबत पूर्व मुखिया पति दिलीप उपाध्याय ने बताया कि पंचायत में डर का भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से दिलीप मरीक के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ से जिस तरह घेर कर इनके ऊपर हमला किया गया है यह दर्शाता है कि ये लोग पंचायत के किसी लोगों को अगवा कर हमला कर सकता है उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मारपीट करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
दिलीप मरीक ने बताया कि पहले पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की बात कही गई जिसके बाद उन लोगों द्वारा पिटाई किया गया कहा की मेरे नाक का हड्डी भी टूट गया और कई जगह जख्म पहुंचा है उन्होंने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।