इस बार बहुत ही भव्य तरीके से 12 दिवसीय मेले का आयोजन….
इस बार बहुत ही भव्य तरीके से 12 दिवसीय मेले का आयोजन....
इस बार बहुत ही भव्य तरीके से 12 दिवसीय मेले का आयोजन….
धनबाद: मलय गोप
धनबाद: विगत के दो वर्षों में कोरोना काल के चलते इस मंदिर परिसर में मेला का आयोजन नहीं हो पाया था पर इस बार बहुत ही भव्य तरीके से 12 दिवसीय मेले का आयोजन 26 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक होगा । इस बार के आयोजन में सबसे आकर्षण का केंद्र मंदिर परिसर में बना नवनिर्मित राम जानकी हनुमान मंदिर है जो अपने उद्घाटन के पूर्व ही काफी सुर्खियों में आ चुका है ।
स्थानीय तथा पंजाब और उत्तर प्रदेश से आए बारीक कलाकृतियों के कारीगरों ने इस राम जानकी मंदिर में काफी बारीक कलाकृति का नमूना पेश करते हुए इस मंदिर को एक भव्य रुप दिया है । जिसका उद्घाटन आगामी 18 अक्टूबर को बहुत ही धूमधाम और रिती रिवाज के साथ किया जाएगा ।
पूरे आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के सचिव मनजीत सिंह ने बताया कि विगत के 2 वर्षों के विराम के बाद इस वर्ष 12 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है जो अपने आप में पूर्व से भी काफी बड़ा होगा। पूरे मेले में विधि व्यवस्था और शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए मंदिर कमेटी के तरफ से डेढ़ सौ महिला कार्यकर्ता सहित चार सौ पुरुष कार्यकर्ता लगातार मेले में सक्रिय रहेंगे । इसके साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित जिला पुलिस प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका इसमें रहेगी । जिससे यह पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सफल हो सके ।