आवासीय कार्यालय पर रविवार को सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म जयंती मनाया गया।
आवासीय कार्यालय पर रविवार को सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म जयंती मनाया गया।
आवासीय कार्यालय पर रविवार को सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म जयंती मनाया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: शहरी क्षेत्र के धरियाडीह स्थित कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के आवासीय कार्यालय पर रविवार को सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म जयंती मनाया गया। यहां सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर किया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना गया। इस बाबत सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सुशासन दिवस के रूप में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई।
उन्होंने कहा की आज हम सभी ने संकल्प लिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के बताए मार्ग पर हम सभी को चलना है। साथ ही प्रत्येक लोगों तक उनके बताएं बात को पहुंचा पर उनके सपनों को साकार करना है। मौके पर मुकेश जालान , संजीत पांडे, विजय राम, प्रशांत कुमार मौजूद थे।