आत्मा ने किया कृषक पाठशाला आयोजन,मिलेट और सरगुजा की उन्नत खेती के दिये गए टिप्स।
आत्मा ने किया कृषक पाठशाला आयोजन,मिलेट और सरगुजा की उन्नत खेती के दिये गए टिप्स।
आत्मा ने किया कृषक पाठशाला आयोजन,मिलेट और सरगुजा की उन्नत खेती के दिये गए टिप्स।
खबर 24 न्यूज से कुणाल यादव/जीवन सोनी
हजारीबाग/विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत जोबर पंचायत के उच्चाघाना में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा)के हजारीबाग द्वारा आत्मा- समेति सहाय अनुदान योजना 2024-25 अंतर्गत कृषक पाठशाला का आयोजन सरगुजा की उन्नत खेती विषय पर किया गया। जिसमें उपस्थित किसानबंधु को खरीफ मौसम में सरगुजा की उन्नत खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही किसानों को वर्तमान में चल रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, जैसे की बिरसा प्रधानमंत्री फसल राहत योजना,मिलेट मिशन योजना,किसान समृद्धि योजना के तहत सौर ऊर्जा से खेत की सिंचाई, मिट्टी नमूना संग्रहण कैसे करे , मिट्टी जांच के फायदे, बीजोपचार ,टपक सिंचाई पद्धति से खेती करने के फायदे, खरीफ फसल में लगने वाले कीट व्याधि एवं उसके निदान , केसीसी,कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान समृद्धि योजना, प्रत्यक्षण एवं परिभ्रमण आदि के बारे किसानों को जानकारी दी गई।
कृषि प्रशिक्षक समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला विष्णुगढ़ कृषि विशेषज्ञ अखिलेश कुमार, प्रगतिशील कृषक सुरेश महतो प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक उमेश कुमार राणा कृषक मित्र गोविंद कुमार महतो एवं प्रगतिशील कृषक, महिला अनेकों किसान उपस्थित हुए।