आजादी के बाद पहली बार पहाड़पुर में सरना स्थल की घेराबंदी व मांझी हाउस का होगा निर्माण .
विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष।
आजादी के बाद पहली बार पहाड़पुर में सरना स्थल की घेराबंदी व मांझी हाउस का होगा निर्माण .
विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष।
संवाददाता : ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पंचायत अंतर्गत ज्वार पहाड़पुर में विधायक अमित यादव ने मांझी हाउस का निर्माण और सरना स्थल की घेराबंदी का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया। विधायक अमित यादव ने कहा ज्वार पहाड़पुर प्रकृति की गोद में बसा हुआ क्षेत्र है, यहां काफी मनोरम और मनमोहक दृश्य है। यहां आने से कुल्लू, मनाली के जैसा दृश्य महसूस होता है। लोगों को शुद्ध हवा मिलती है। वहीं रास्ते की समस्या पर विधायक ने कहा कि विभाग से जल्द ही इसकी मांग करूंगा एवं प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष तक यहां की सड़क का निर्माण हो जाए। यहां के लोग अपने मेहनत से रास्ता बनाने में काफी हद तक सफल हुए हैं जो काबिले तारीफ है। विदित हो ज्वार पहाड़पुर में आजादी के बाद पहली बार सरकारी योजना पहुंचने से लोगों में उत्साह दिखाई दी। भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक ने कहा कि इस क्षेत्र में कोई भी जनप्रतिनिधि जल्दी आना नहीं चाहते लेकिन विधायक अमित कुमार यादव यहां पर तीसरी बार पहुंच चुके हैं। आदिवासियों का निरंतर ख्याल विधायक के द्वारा रखा जा रहा है। वहीं भारत जकात मांझी परगना महल के अध्यक्ष रामजी बेसरा ने कहा पहली बार कोई जनप्रतिनिधि आदिवासियों की समस्याओं को लेकर इतनी तत्परता दिखाई है। इसके लिए आदिवासी समाज के लोगों ने विधायक का आभार जताया।
शिलान्यास समारोह में पंसस प्रतिनिधि शमीम अंसारी, रीतलाल प्रसाद, शामिल टुडू, राजकुमार यादव, रामजी बेसरा, मनोज मुर्मू, जिला महामंत्री रमेश कुमार हेंब्रम, त्रिवेणी यादव, विनोद बास्के, मणिलाल मुर्मू, मोहन मुर्मू समेत आदि लोग उपस्थित थे।