Breaking Newsझारखण्डपश्चिम बंगाल

आजसू पार्टी ने निकाला मशाल जुलूस

झारंखड विधानसभा को घेरने की तैयारी

संयुक्ता न्यूज डेस्क

झारखंड -गोमिया प्रखंड में आजसू पार्टी द्वारा 1932 खतियान लागू करने सहित अन्य कई मांगो को लेकर शनिवार की शाम आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में गोमिया में मशाल जुलूस निकाला गया.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा उपस्थित थे. मशाल जुलूस कोठीटांड चौक से शुरू होकर पुराना सिनेमा हॉल होते हुए गोमिया मोड़ पहुंचा. जहाँ कार्यकर्ताओं द्वारा झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान झारखंड में 1932 खतियान को लागू करो,राज्य में स्थानीय नीति को अविलंब परिभाषित कर बेरोजगार युवकों को रोजगार दो,जिसकी जितनी संख्या भारी , उसकी उतनी हिस्सेदारी आदि नारे लगा रहे थे. इसी प्रकार आगामी 7 मार्च को विभिन्न मुद्दों को लेकर झारखंड विधानसभा घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की गई. मौके पर प्रभु स्वर्णकार, संदीप स्वर्णकार, रविंद्र साहू,किशोर वर्मन,यमुना प्रसाद,चंदन पासवान,बंटी पासवान,महेंद्र पासवान,शैलेश रवानी,राजू पासवान,रिंकू कान्दू,मोहित कान्दू,किशोर कुमार आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button