Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़शिक्षा

आईसेक्ट विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र, नवादा के बीच हुआ एमओयू

कृषि क्षेत्र में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण व शोध में होगा मददगार 

 

आईसेक्ट विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र, नवादा के बीच हुआ एमओयू

कृषि क्षेत्र में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण व शोध में होगा मददगार 

हजारीबाग:आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग व कृषि विज्ञान केन्द्र नवादा, बिहार के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विद्यार्थी अब कृषि विज्ञान केन्द्र, नवादा में रूरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस (रावे) के साथ साथ अपने शोध कार्यों को भी बढ़ावा दे सकेंगे। एमओयू के लिए कृषि विज्ञान केंद्र से आए वरीय वैज्ञानिक डॉ रंजन कुमार सिंह का आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय में कृषि संबंधित कोर्सों की जानकारी प्राप्त करने के बाद श्री सिंह आईसेक्ट विश्वविद्यालय में संचालित कृषि गतिविधियां देखकर काफी खुश हुए और विश्वविद्यालय के स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कृषि क्षेत्र को लेकर भविष्य में करियर की संभावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इसके बाद मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद व वरीय वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के विभागाध्यक्ष डॉ रंजन कुमार सिंह ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर के बाद कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि इस एमओयू से विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा छात्र कल्याण, शोधकार्य व किसानों के हित में कार्य किए जाएंगे।

वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि दोनों संस्थानों के एमओयू से कृषि क्षेत्रों व शोध कार्यों में विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जो उनके बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है। मौके कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रंजन कुमार सिंह, आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार के अलावा डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, कृषि विभाग के प्रभात किरण, डॉ सत्य प्रकाश विश्वकर्मा व प्रिया कुमारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button