Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
अस्पताल में लगा फुल्ली औटोमैटिक बायो केमिस्ट्री एनॉलिज़र मशीन
होगी कई तरह की जाँच
संयुक्ता न्यूज डेस्क
बरही – बरही अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को फुल्ली औटोमैटिक बायो केमिस्ट्री एनालिज़र मशीन लगाया गया जिसकी लागत लगभग दस लाख बताई गई। मशीन को स्थापित जमशेदपुर के इंजीनियर निसार बहोरा द्वारा किया गया । बरही अनुमंडलीय अस्पताल के डी एस डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी ने जानकारी देते हुवे कहा के इस मशीन से एक बार में कई प्रकार की जाँच की जा सकती है.
जिसमे लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल ,ग्लूकोस इत्यादि शामिल है। उन्होंने ने कहा की मशीन से होने वाली जांच बहुत काम पैसो में की जाएगी यह पैसा केवल मेंटेनन्स के लिए होगा वही बी पी एल परिवारों के लिए सभी जांच मुफ्त होगी। जाँच मशीन स्थापित होने से मरीजों को अब बहार जाने की जरुरत नहीं होगी