Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर

अवैध उत्खनन को लेकर सीसीएल और मुफ्फसिल थाना  द्वारा किया छापेमारी…..

अवैध उत्खनन को लेकर सीसीएल और मुफ्फसिल थाना  द्वारा किया छापेमारी.....

सीसीएल और मुफस्सिल थाना के संयुक्त तत्वाधान में अवैध कोयला उत्खनन कर रहे हैं लोगों पर गिरी गाज किया अवैध खातो को नष्ट….

अवैध उत्खनन को लेकर सीसीएल और मुफ्फसिल थाना  द्वारा किया छापेमारी…..

गिरिडीह : सीसीएल और मुफस्सिल थाना पुलिस कोयला चोरों से परेशान है। अवैध उत्खनन को लेकर सीसीएल के द्वारा हर दिन कहीं ना कहीं डोजरिंग अभियान चलाकर अवैध खनन को नष्ट करने की कोशिश की जाती है, लेकिन कोयला चोर ऐसे कार्रवाइयों से तनिक भी सहम नहीं रहे हैं और क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अवैध उत्खनन के लिए सुरंग खोजने में जुटे रहते हैं। गुरुवार को भी सीसीएल और मुफस्सिल पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सीसीएल क्षेत्र के 25 नंबर, 18 नंबर और मांझी टोला इलाके में दर्जन भर से ज्यादा खंतों को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया।जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि इस दौरान किसी धंधेबाज पर कोई कार्रवाई होता नहीं दिखा।

मौके पर मौजूद सीसीएल के लोगों ने बताया कि पीओ के आदेश पर इलाके में अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त किया जा रहा है और इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा अवैध खंता को नष्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button