Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने फूका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला

छात्रों को गिरफ्तार करवाकर कब तक बचते रहेंगे मुख्यमंत्री 2024 नजदीक है : अभिषेक राज

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने फूका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला

छात्रों को गिरफ्तार करवाकर कब तक बचते रहेंगे मुख्यमंत्री 2024 नजदीक है : अभिषेक राज

पलामू: लातेहार मे जोहर यात्रा के दौरान फरवरी मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया था परंतु 10 महिने गुजर जाने के बाद भी कॉलेज मे पठन पाठन शुरू नहीं हो सका है । लातेहार आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व मे इसी को लेकर लागातार आंदोलन किया जा रहा है मगर सरकार इस विषय को गंभीरता से ना लेते हुए उल्टा आजसू के कई नेताओं को गिरफ्तार कर ली। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आज लातेहार जिले मे मुख्यमंत्री जी का आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम था। आज अखिल झारखंड छात्र संघ ( आजसू) के पलामू जिला के छात्रों ने आजसू नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला छ: मुहान पर जलाकर इसे सरकार का तानाशाही रवैया बताया। आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सतीश कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन के राज्य में अब हिटलरशाही शुरू हो गई है लाठी गोली से आवाज बन्द करने से हेमंत सरकार का कब्र तैयार हो रहा है। केन्द्रीय सचिव बिकेश शुक्ला ने कहा कि लातेहार में छात्र नेता समेत आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है। आजसू के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने कहा की सरकार युवाओं को कभी गिरफ्तार करती है तो कही लाठिया खिलवाती है यह सरकार शुरू से ही युवा छात्र विरोधी है। शांतिपूर्ण विरोध करना हमारा अधिकार है और हेमंत सरकार इसे हमसे छीन रही है जिसका परीणाम उन्हें 2024 में देखने को जरूर मिलेगा। छात्र संघ के पलामू जिला अध्यक्ष राहुल कुमार मिश्रा ने कहा की डिग्री कॉलेज मे पढ़ाई शुरू करने के लिए हम कई महीनों से संघर्षरत है मगर सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं है। आजसू नेताओं की गिरफ्तारी की हम घोर निंदा करते है।

जिला सचिव बिपिन शुक्ला ने कहा की ऐसे लोग शासन में आ गए है ये प्रदेष के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है जो छात्रों युवाओं को आतंकी समझकर उनपर लाठिया चलवा रहे है और उन्हें गिरफ्तार करवा ले रहे है। मौके पर मुकेश पासवान, प्रियांशु वर्मा, आकाश, सूरज, नीरज आदि दर्जनों युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button