Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के नगर निकायों, नगर आयुक्ततो एवं कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ किया गया बैठक
हजारीबाग
नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग (DMA) की निदेशक विजया जाधव की अध्यक्षता में दिनांक 18.08.2021 को हजारीबाग में उत्तरी-छोटानागपुर प्रमंडल के सभी नगर निकायों के नगर आयुक्तों व कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में हजारीबाग नगर निगम की आयुक्त गरिमा सिंह के अलावा नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक श्री योगेंद्र प्रसाद व श्री शैलेश प्रियदर्शी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की स्टेट टीम भी मौजूद थी।