Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

हज़ारीबाग नवनियुक्त होमगार्ड की बहाली अचार संहिता से पहले निकाला जाएगा- उपायुक्त

होमगार्ड बहाली मेरे जिंदगी की अब तक कि सबसे बड़ी जंग है - गौतम

हज़ारीबाग नवनियुक्त होमगार्ड की बहाली अचार संहिता से पहले निकाला जाएगा- उपायुक्त

होमगार्ड बहाली मेरे जिंदगी की अब तक कि सबसे बड़ी जंग है – गौतम

हज़ारीबाग : हजारीबाग नवनियुक्त होमगार्ड बहाली को लेकर अभ्यर्थी लंबे अर्से से इन्तेजार कर रहे।अभ्यर्थियों का सब्र दिन ब दिन टूटते जा रहा।इसी बीच बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार हज़ारीबाग उपायुक्त नैनसी सहाय से उपायुक्त कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात किये।मुलाकात में उन्होंने हज़ारीबाग होमगार्ड की बहाली को लेकर वस्तु स्थिति पुछे।उपायुक्त ने साफ सब्दो में कहा कि हमलोग का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव के अचार संहिता लगने से पहले यह बहाली निकाला जाएगा।अचार संहिता लगने के बाद चुनाव परिणाम आने के बाद बहुत देर हो जाएगी।इसी बीच गौतम कुमार ने उपायुक्त से आग्रह भी किया कि आप इस बहाली में थोड़ा तत्परता दिखाते हुए निकालने का प्रयास करे।अभ्यर्थी बहुत वर्षों से परेशान है।उनलोग का उम्र पर भी यह बहुत बड़ा असर पड़ रहा।युवा नेता गौतम कुमार ने यह भी कहा कि यह मेरा जिंदगी की सबसे बड़ी जंग है।मैने निःस्वार्थ भाव से अभ्यर्थियों की बहाली के लिए लगातार चार महीना तक आंदोलन को जीवित रखा।मेरा हर संभव प्रयास है कि अभ्यर्थियों के हित में किया गया यह संघर्ष बेकार नही जाने दुं।

इससे पुर्व मैंने कई आंदोलनों में संघर्ष किया और अंजाम तक पहुँचाया।लेकिन कुछ त्रुटि के कारण यह बहाली में देरी हुई।अब उम्मीद है कि बहाली चुनाव से पहले हो जाएगा।मुलाकात करने के दौरान आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,अनुसूचित जाती जनजाति के जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार,व प्रखंड अध्यक्ष कमल कुमार मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button