Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेशबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को बड़ा झटका जुलाई 2021 से एटीएम से पैसा निकालने का भी लगेगा पैसा ,चेकबुक के लिए भी किया जाएगा एक्स्ट्रा चार्ज……

एसबीआई ग्राहकों को लगातार मिल रही है झटका हर प्रोसेस के लिए देना पड़ता है चार्ज......

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को बड़ा झटका जुलाई 2021 से एटीएम से पैसा निकालने का भी लगेगा पैसा ,चेकबुक के लिए भी किया जाएगा एक्स्ट्रा चार्ज…

:खबर 24 न्यूज़ डेस्क:

Delhi: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वेबसाइट के अनुसार किया गया कई नियमों का चेंजिंग इस नियम के आधार पर जाने क्या है पूरी कहानी और कैसे लगेगा खाताधारकों की पहले से एक्स्ट्रा पैसा जी हां यदि आपका भी अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो यह खबर आपके लिए है l स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जुलाई 2021 से कैश निकासी और चेकबुक नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. 1 जुलाई 2021 से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बचत खाता अकाउंट होल्डर्स को नगद निकासी करने के लिए चार्ज देना होगा l इसके साथ ही अगर आप चाहेंगे कि मेरा भी चेक बुक हो तो आपको चेकबुक जारी करने के बदले भी पैसा देना होगा l सभी भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट होल्डर यह जरूर जान ले कि आने वाला 1 जुलाई 2021 से एटीएम से 5 बार पैसा निकालना महंगा पड़ेगा. इसके अलावा चेकबुक, मनी ट्रांसफर और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी अधिक सर्विस चार्ज लगेगा l

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच या एटीएम से 4 बार से अधिक निकासी पर देना होगा सर्विस चार्ज
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नये नियम के तहत एक महीने में केवल 4 बार ही फ्री कैश निकासी कर सकते हैं. यदि ग्राहक महीने में बैंक से 4 बार से अधिक पैसा निकालता है तो उनसे अतिरिक्त सर्विस चार्ज वसूला जायेगा. फिर चाहें आप बैंक जाकर पैसे निकालें या फिर एटीएम पर जाकर पैसे निकालें. प्रत्येक निकासी पर ग्राहकों को 15 रुपये और जीएसटी को जोड़ कर भुगतान करना होगा.

बीएसबीडी होल्डर्स को 10 पेज के चेकबुक के बाद लगेगा एक्स्ट्रा पैसा……..

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीएसबीडी अकाउंट होल्डर्स को साल में केवल 10 पेज वाला चेकबुक ही फ्री में मिलेगा. इसके बाद ग्राहकों को हर चेकबुक पर 40 रुपये और जीएसटी जोड़ कर भुगतान करना होगा. वहीं 10 पन्ने वाले इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा. यदि ग्राहक 25 पेज वाला चेकबुक लेते हैं तो उन्हें 75 रुपये और जीएसटी जोड़ कर पेमेंट करना होगा l

अगर वरिष्ठ नागरिक कैटेगरी में आप आते हैं तो नहीं लगेगा कोई शुल्क  l

आप पूरी कहानी जानें क्या है BSBD अकाउंट
BSBD को जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहते हैं. इस बचत खाते में भी ग्राहकों को बराबर ही ब्याज मिलता है, इस खाते में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जो सामान्य बचत खाताधारकों को नहीं मिलती. इस खाते में ग्राहकों को न्यूनतम बैलेंस रखने की छूट होती है. साथ ही इसमें फ्री एटीएम और डेबिट कार्ड सहित कई सुविधाएं मिलती हैं l

Related Articles

Back to top button