Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

साक्षरता एवं संख्यात्मक समग्र मिशन ( FLN MISSION) विषयक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजित सम्पन्न l

हजारीबाग:

हजारीबाग: समाहरणालय सभागार में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक समग्र मिशन ( FLN MISSION) विषयक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण चर्चा में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक श्री मिथिलेश कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होते हुए प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन के परिकल्पना को विश्लेषण करते हुए बताया कि कक्षा 3 या 3 से 9 आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक ऐसा सुखद वातावरण निर्माण करना है जिसमें आनंददाई एवं आकर्षक प्रक्रिया गतिविधि अपनाते हुए बुनियादी संख्यात्मक ज्ञान को विकसित किया जाए। बच्चों के सफल शैक्षणिक विकास की आधारशिला को इस मिशन के माध्यम से बोधगम्य कराया जा सकता है। RDDE श्री मिथिलेश कुमार सिन्हा ने सभी बीईईओ, बीपीओ/बीपीएम से आह्वान किया कि छोटी उम्र के बच्चों में आधारिक ज्ञान कौशल की अभिवृत्ति खेल खेल में मनोरंजक वातावरण में देने से उनकी चौमुखी विकास होगा।

पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रमुख श्री रवि प्रकाश गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर उन्नयन पर विशेष चर्चा की। FLN मिशन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों को बताया निपुण भारत का सपना सब बच्चे समझे भाषा और गणना सबों के भावनात्मक लगाव एवं क्रियान्वयन से उक्त मिशन को व्यापक स्वरूप दिया जाएगा उक्त प्रशिक्षण चर्चा में सभी प्रखंड से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एडीपीओ सुनीला लकड़ा, एपीओ शैलेंद्र कुमार एवं संजय तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button