रक्षाबंधन पर्व पर विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने बहन को भेंट किया आम का पेड़ कहा भाई के जैसा इसे भी दे प्यार
बरही संवाददाता
बरही :- लोग कहते हैं, बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। इसकी मिसाल देखने को तब मिला जब कॉन्ग्रेस जिला महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि बरही विधानसभा विनोद कुमार यादव रक्षाबंधन पर्व के पावन शुभ अवसर पर अपनी प्यारी छोटी बहना मंजू को आम का वृक्ष भेंट कर पर्यावरण के प्रति अपनी समर्पण भावना का संदेश दिया और कहा कि भाई की तरह इसे भी प्यार दे क्योंकि पेड़ ही पर्यावरण की रक्षा कर हमें जीवन देती है। बताते चलें कि विधायक प्रतिनिधि की सबसे छोटी बहन मंजू देवी ( जिसे वह प्यार से मुसु कह कर पुकारते हैं) पति नरेश यादव पदमा प्रखंड अंतर्गत पिण्डारकोन पंचायत के ग्राम सिमर कुरहा में निवास करती है। मंजू देवी ने बताया है कि रक्षाबंधन मेरे लिए महान पर्व है, मैं अपनी भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए पूरे वर्ष तक बहुत ही बेसब्री से इंतजार करती हूं।