Breaking Newsताजा खबरदुनियादेशहेल्थ

मृत्युंजय कुमार सिंह की आह्वान पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने वेतन से ₹1000 मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है

बिहार/पटना : अनूप नारायण सिंह

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह

बिहार: करोना संकट के बीच बिहार की राजधानी पटना में कई सारे लोग संकटग्रस्त लोगों के सहायता लिए सामने आए है. उन्हीं में से एक हैं बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह. मृत्युंजय कुमार सिंह की आह्वान पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने वेतन से ₹1000 मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है जो एक करोड़ अस्सी लाख की राशि होती है.इसके साथ ही साथ मृत्युंजय कुमार सिंह पटना के सड़कों पर लाचार असहाय गरीब लोगों के लिए भोजन का पैकेट वितरित कर रहे हैं साथ ही साथ कई सारी स्वयंसेवी संगठनों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रहे हैं यह अपने घर के आस-पास के गरीब लोगों को भोजन और जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करा रहे है. इसके साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखने कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जन जागरूकता से मास्क साबुन वितरण में भी सक्रिय है। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि इन दिनों घर में प्रतिदिन 100 लोगों का खाना तैयार करवा कर सब अच्छे ढंग से पैकिंग कर घर से निकलते हैं रास्ते में जो की लाचार मिलता है उसे वह भोजन दिया जाता है साथ ही साथ अभी तक सैकड़ों गरीब लोगों को आनाज और दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है.संकट की इस घड़ी में जो भी सक्षम लोग है उन्हें कम से कम आसपास के गरीब असहाय लोगों की जरूर सहायता करनी चाहिए सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहायता कोष में भी दान देना चाहिए संकट की घड़ी में संपूर्ण राष्ट्र एक सूत्र में है. आपसी एकता से ही इस महामारी का मुकाबला किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button