Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न,आपदा प्रबंधन के दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश

जुलूस,मेला,डीजे पर रहेगी पाबंदी,सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

Hazaribag : मुहर्रम पर्व के मद्देनजर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद एवं एसपी मनोज रतन चोथे की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक नव निर्मित समाहरणालय भवन के सभागार में सोमवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं। जिसका पालन करना सबका कर्तव्य है। उन्होंने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने आपदा प्रबंधन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकालने व अखाड़ा का आयोजन नहीं करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबारों पर स्थापित विधि विधान से इबादत होगी मगर श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत नहीं होगी| इसके साथ ही मुहर्रम पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो पर मनाही होगी|
वहीँ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष भी किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने आमजनों से अपने घरों पर ही रहकर इस पर्व को मानने की अपील की। साथ ही उन्होंने पर्व के दौरान सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के लिहाज से जिला कंट्रोल रूम 24×7 रूप से कार्यरत है|
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से शांति समिति के सदस्यों से पर्व के शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित आयोजन सहित सभी सदस्यों से कोविड समुचित व्यवहार के तहत मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा किसी भी तरह के जुलूस नहीं निकालने तथा डीजे के प्रयोग पर रोक लगाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया में किसी भी तरह के दुष्प्रचार व भ्रामक सूचनाओं को पोस्ट व शेयर नहीं करने तथा इस तरह की किसी भ्रामक प्रचार की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावे अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, बरही एसडीओ पूनम कुजूर व सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ व बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे|

Related Articles

Back to top button