Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेश
महिला स्वाभिमान संस्था की ओर बिरहोर परिवारों को दिया गया खाद्य सामग्री —–
महिला स्वाभिमान संस्था की ओर बिरहोर परिवारों को दिया गया खाद्य सामग्री -----
महिला स्वाभिमान संस्था की ओर बिरहोर परिवारों को दिया गया खाद्य सामग्री —–
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- महिला स्वाभिमान संस्था बरकट्ठा इकाई ने दरियादिली दिखाते हुए बिरहोर परिवार के लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। संस्था सचिव जहुर अंसारी के नेतृत्व में प्रखंड के धरहरा स्थित बिरहोर कलोनी में जाकर प्रत्येक बिरहोर परिवार को चावल,दाल,तेल,समेत अन्य सामग्री दिया गया। सचिव जहुर अंसारी ने कहा कि लॉकडाउन में अमीरों को जीवन पर कम प्रभाव पडा है। लेकिन गरीबों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पडा है।
लोगों के सामने खाने पीने कि समस्या उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में संस्था ने भरसक प्रयास कर रहा है कि कोई गरीब भुखा नहीं रहे। मौके पर झारखंड डारेक्टर अमीर वारिस, शायरा खातून, कांति देवी,सागीर अंसारी, अजहरुद्दीन, कासिम मियां,समेत आदि लोग उपस्थित थे।