भुरकुंडा बाड़ी स्थित धर्मराज मंदिर में रात में हुई चोरी,
गुम्बजनुमा मूर्ति को किया खंडित ग्रामीणों में आक्रोश
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडाबाड़ी स्थित धर्मराज मंदिर में बीती देर रात कुछ आसामाजिक तत्वों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर गुम्बजनुमा मूर्तियों को चुरा लिया और चलते बने सुबह होने पर जब श्रद्धालु मंदिर के पास से गुजर रहे थे तब उनकी नजर मंदिर के खुले गेट पर पड़ी और जब उन्होंने मंदिर के अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए मंदिर के अंदर से गुम्बजनुमा मूर्तियां गायब थी ।गांव के ही गणेश चंद्र गोराई एवम उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि सुबह जब गांव में ही भाव नाम करने वाले लोग आए तब उनके द्वारा बताया गया कि ठाकुर को यहां से चुराकर कहाँ रखा गया है सब आओ दिखाते है और उन्हीं के पीछे-पीछे गांव के सभी लोग गए तो गुम्बजनुमा कुछ ठाकुर मिले लेकिन एक ठाकुर अभी भी बरामद नही हो पाए है प्रशासन भी सूचना मिलने के बाद पहुंची है और उनसे हमारी मांग है जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खैरवार ने बताया कि जिस किसी ने भी लोगों की धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ किया है उन्हें बख्सा नही जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी खोजबीन जारी है।