भाजपा नेता केदार साव पीड़ित परिवारों से मिले, दिया संत्वाना ….
भाजपा नेता केदार साव पीड़ित परिवारों से मिले, दिया संत्वाना ….
Brakatha/Ishwar Yadav
बरकट्ठा: – गोरहर थाना क्षेत्र से दैनिक मजदूरी करने दानापुर पटना बिहार गए मजदूर बुलाकी महतो पिता प्रेम महतो की मौत ट्रैक्टर टाली पलट जाने से हो गई। जबकि अन्य तीन मजदूर प्रमोद महतो, सुरेन्द्र महतो,खीरो महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का इलाज सिटी हाइटेक दानापुर पटना अस्पताल में चल रहा है।मृतक बुलाकी महतो का शव रविवार के शाम को पहुंचने के बाद गांव में मातम छा गया। सुचना पाकर जिप प्रतिनिधि सह भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केदार साव गोरहर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही मृतक परिवार को कंपनी से मुआवजा तथा घायलों को उचित इलाज के लिऐ स्थानीय सांसद से बात किया। सांसद ने सकारात्मक अश्वासन दी। मौके पर माले नेता शेर मोहम्मद, जेएमएम नेता बासुदेव महतो ,गणेश महतो,कुंजलाल महतो, धीरेन्द्र महतो,राजेश साव ,कोलेश्वर महतो,हरि महतो समेत आदि लोग उपस्थित थे।