बैटरी चोरी हो जाने से बंद है पानी सप्लाई, ग्रामीण परेशान
बरही संवाददाता
बरही :- बरही प्रखंड मुख्यालय के कोनरा पंचायत के शाकरी मोहल्ला के कर्बला मैदान में स्थित 14 वी मद से निर्मित जल मीनार डीप बोरिंग से कोनरा शाकरी मोहल्ले वासियों को पीने का स्वच्छ पानी सप्लाई की जाती थी। विगत कुछ माह पूर्व उक्त जल मीनार का इनवर्टर की बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। जिसमें ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। जिससे पीने कि पानी को ग्रामीण तरस गए हैं। बताते चलें कि उक्त सप्लाई मशीन से लगभग 100 से भी ज्यादा घरों में पानी मिलती थी जो पूरी तरह बंद है। वही अब ग्रामीण पीने का पानी दूर से जाकर ला रहे हैं। इस संबंध में वर्तमान पंचायत प्रधान मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ लल्लू से बातचीत करने पर बताया कि इस समस्या से संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है। वही पानी का किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने स्थल पर एकत्रित होकर काफी हल्ला किया और रोष व्यक्त किया। मौके पर कोनरा पंचायत के समाजसेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी सना मिर्जा ने बताया कि उक्त मीनार बंद होने से यहां की जनता काफी परेशानी झेल रही है। उन्होंने वर्तमान कोनरा मुखिया प्रधान पर आलोचना करते हुए कहीं के वर्तमान प्रधान का ग्रामीण पर कोई ध्यान नहीं है वह केवल जनता को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करने में लगा है। अंत में भावी मुखिया प्रत्याशी सना मिर्जा ने कही कि संबंधित विभाग से दूरभाष पर बात कर जल्द जलमीनार चालू करवाऊंगी एवं आने वाले पंचायत चुनाव में वर्तमान मुखिया का जमानत जप्त करवा दूंगी। मौके पर कोनरा भावी मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि गुफरान उर्फ सोनू, मोहम्मद यूसुफ उर्फ चरका, सोनू अली, मोहम्मद जियारत टायर वाला, समीरा खातून, शबाना तबस्सुम अलीशा खातून, जेनब खातून नाजिया खातून, नाजनी खातून इत्यादि अन्य लोग मौजूद थे। सभी उपस्थित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जल मीनार से पानी की सप्लाई चालू करवाने की मांग कर रहे थे।