बैंक परीसर में उडी सरकारी नियमों की धज्जियां, लोगों में दिखा जागरूकता का आभाव —-
बैंक परीसर में उडी सरकारी नियमों की धज्जियां, लोगों में दिखा जागरूकता का आभाव ----
बैंक परीसर में उडी सरकारी नियमों की धज्जियां, लोगों में दिखा जागरूकता का आभाव —-
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : सरकार जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए नई नई गाइडलाइन जारी कर रही है। वहीं लोगों में अभी भी जागरूकता का आभाव साफ दिखाई पड रहा है। मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा में ग्राहकों ने सरकारी आदेशों का धज्जियां उड़ाते हुए दिखे।
एक दुसरे से आगे निकलने को उतावले नजर आ रहे थे। समाजिक दुरी कि बात तो दुर कि रही कई लोग तो बिना मास्क के नजर आ रहे थे। सुरक्षा कर्मियों की माने तो काफी समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। आखिर कब होंगे लोग जागरूक और कब मिलेगा कोरोना से निजात यह सोचनीय विषय है। प्रशासनिक अधिकारियों समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। फिर भी लोगों में जागरूकता का आभाव ये चिंता की विषय है।