Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेश

बरकनगांगो जंगल में हाथी का आंतक,दो को कुचलकर मार डाला….

संवाददाता /ईश्वर यादव

बरकनगांगो जंगल में हाथी का आंतक,दो को कुचलकर मार डाला….

हाथी ने पहले महिला को कुचला फ़िर तलाश में गए युवक को अपने चपेट में ले कुचला.

हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों का आंतक से लोग परेशान है।बीते दिनों हाथियों ने लोगों के आशियाने व फसलों को किया नष्ट जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत में हैं।जबकि वन विभाग भी बीते एक सप्ताह से हाथियों को खदेड़ने में लगी हुई है।गौरतलब हो कि बीते रात बरकनगांगो निवासी बलराम पासवान 35 वर्ष पिता जागो पासवान तथा महिला फुलवा देवी पति उमेश पंडित को हाथी ने कुचलकर मार डाला। लोगों के मुताबिक शुक्रवार को लगभग 2 बज़े प्रखंड के बरकनगांगो गांव की दो महिलाएं अपने खेत की फसल देखने जंगल की ओर गए थे।इसी दौरान जंगल मे एक सनकी हाथी ने खदेड़ा बदहवास में भागते हुए एक महिला फूलमती देवी पति सुखदेव पंडित गांव पहुंची।वहीं दूसरी महिला के वापस नहीं आने पर बलराम पासवान समेत 10-15 ग्रामीण बरकनगांगो जंगल की तरफ ढूंढने निकले।इसी बीच हाथी को देख सभी भागकर लौट आये।पर सनकी हाथी ने बलराम को चपेट में लेकर कुचलकर मार डाला।ग्रामीणों ने शनिवार की अहले सुबह बरकनगांगो पहाड़ी समीप युवक की लाश देख पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ही रही थी की लापता महिला फुलवा देवी की तलाश में जुटे वन विभाग की टीम ने अंत में महिला की लाश उसी जंगल के झाड़ी में पाया गया।मृतका की पहचान फुलवा देवी पति उमेश पंडित के रूप में की गयी।दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।वन विभाग की ओर मृतक परिजनों को पचास पचास हजार नगद राशि अंतिम संस्कार के लिए मदद के रूप में दिया गया।

किसने क्या कहा:-

घटना की ख़बर पाकर स्थल पर पहुंचे विधायक व पूर्व विधायक

घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह पूर्व विधायक समर्थकों संग बरकनगांगो पहुँचे।जहां शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरा दुःख प्रकट करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव व ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की माँग की।क्षेत्र में हुई बड़ी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव राँची से बरकनगांगो पहुंचे।जहां घटना पर गहरी सवेंदना ब्यक्त किया।शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

सरकारी प्रावधानों के अनुरूप मुआवज़ा राशि के साथ अन्य सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया गया।वहीं लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई।वहीं वन विभाग कर्मियों व अधिकारियों को तत्प्रता से हाथी को भगाने का निर्देश दिया।साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए विधानसभा में आवाज़ उठाने का आश्वसन दिया। आदर्श युवा संगठन के अध्यक्ष गौतम कुमार ने भी गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए 20 लाख मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की।

हाथियों को भगाने का किया जा रहा है प्रयास — आंनद कुमार सिंह वनरक्षी

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही वनरक्षी व वनविभाग की टीम हाथियों को भगाने के प्रयास में लग गई है।हाथियों को क्षेत्र से बाहर करने के लिए टीम जुट गया है।मौके पर गंगानारायण सिंह,विजय चौधरी, बिरेन्द्र यादव, मुखिया बरकट्ठा दक्षिणी मुन्शी पासवान, पंसस गैयपहाडी पंचायत महेन्द्र प्रसाद,रामेश्वर महतो, अजय चौधरी, गंगाधर रजक,अर्जुन चौधरी,रवि पासवान, सत्येंद्र कुमार यादव, विजय सिंह,रामचन्द्र सिंह,गुलजार अली, जगलाल यादव, रतन पासवान, सोनू पासवान, बालेश्वर यादव, किशोर मोदी, रामबिलास यादव, रवि पासवान,उमेश राम, संतोष यादव, दुलारचंद पासवान,समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button