Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

बरकट्ठा : सीआई के कार्यशैली से क्षुब्ध मुखिया संघ ने सौंपा ज्ञापन .

बरकट्ठा : सीआई के कार्यशैली से क्षुब्ध मुखिया संघ ने सौंपा ज्ञापन …

बरकट्ठा :- अंचल कार्यालय में लोंगो के काम को लटकाने को लेकर प्रखंड मुखिया संघ ने बैठक कर अंचल के सीआइ के विरुद्ध मुखर होकर विरोध किया है। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बसंत साव और संचालन सलैया पंचायत प्रधान गोपाल प्रसाद ने की। बैठक में चर्चा की गई कि समय पर दाखिल खारिज नहीं करने, ऑनलाइन प्रवृत्ति म़े आम जनता को बार-बार चक्कर लगवाने और जानबूझकर परेशान करने, छात्र-छात्राओं को आवासीय, आय प्रमाण पत्र नियमित समय पर निर्गत नहीं करने, पीएम आवास योजना के लाभुकों को राजस्व कर्मचारियों के द्वारा परेशान करने, बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के सरकारी स्कूल के रास्ता बंद कराने, सलैया पंचायत के सार्वजनिक रास्ते के रिकार्ड को गायब करने, बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के कोनहारा कला स्थित सरकारी स्कूल का रास्ता बंद कराने और गलत तरीके से सीआइ फिरोज अख्तर पर अतिक्रमणकारी को सरंक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए सीओ को मुखिया संघ ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार नहीं किया गया तो प्रखंड क्षेत्र के मुखिया आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन करनें के लिए बाध्य होंगे। बैठक में बेलकप्पी पंचायत प्रधान गुड्डी देवी, शिलाडीह पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार सिंह, गोरहर के प्रधान बडकी देवी, बरकट्ठा दक्षिणी के प्रधान मुंशी पासवान, बरकनगांगो के प्रधान हेमंती देवी, तुईयो प्रधान दशरथ यादव, गैयपहाडी प्रधान गुडिया देवी समेत के पंचायत प्रधान बैठक में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button