Breaking Newsबिजनेसमध्य प्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़हरियाणाहेल्थ

बरकट्ठा में सादगी के साथ मनाया गया ईद उल फित्र का त्योहार

संवाददाता बरकट्ठा :- बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फित्र का पर्व सादगी के साथ मनाई गई। बरकट्ठा में मुस्लिम धर्मालंबियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुये अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा किया। रजा जामा मस्जिद बरकट्ठा के इमाम मौलाना मंसूर ने ईद के मौके पर अमन चैन शांति के लिए दुआ किया। राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल शकूर अंसारी, हाजी मो कलीम खान, जामा मस्जिद सेक्रेटरी मो जाहिद खान, मौलवी मेराज खान ने बरकट्ठा के तमाम लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया है। कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर
लॉकडाउन में अपने अपने घरों में रहकर ईद की खुशियां परिजनों के साथ मनाएं। बरकट्ठा के अलावा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, मेरमगड्डा, कोनहराखुर्द, शिलाडीह, बरवां, जमुआ, कोनहरा कला, बेडोकला गांव में भी लोगों ने ईद उल फितर की नमाज शुक्रवार को अपने घरों में पढकर इबादत किया। पर्व के दौरान बरकट्ठा बीडीओ कृति बाला लकडा, थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार महतो, गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार क्षेत्र में लगातार गस्त करते हुए देखें गये। वहीं बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में दंडाधिकारी व पुलिस प्रशासन कि तैनाती की गई थी।

Related Articles

Back to top button