बरकट्ठा धर्मशाला में बाबा साहब की 65 वीं पुण्यतिथि मनाई गई……
संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग बरकट्ठा :– प्रखंड के जीटी रोड स्थित धर्मशाला में बाबा साहब की 65 वीं पुण्यतिथि भीम आर्मी के सदस्यों ने मनाई। मुख्य अतिथि के रूप में चंदवारा जीप सदस्य महादेव राम और भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष बिरजु कुमार उपस्थित थे। सर्वप्रथम लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किय। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए महादेव राम ने कहा कि बाबा साहब की केवल पुण्य तिथि हमलोगों को मनाने से लोग नहीं जागेंगे। इनकी मिशन व कारवां को जन जन तक पहुंचाना होगा। वहीं बिरजु कुमार ने कहा कि आज के दिन हमलोगों के लिये काला दिन के रूप है। बाबा साहब आज ही के दिन हमलोगों को छोड़कर चल बसे थे। साथ ही लोगों को पंचायत समिति सदस्य द्वारिका पासवान, माले नेता शेर मोहम्मद, भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार दास, छोटी दास और अर्जुन तुरी ने भी संबोधित किया। मौके पर पीताम्बर दास, नारायण दास, रामसेवक पासवान, छोटी दास, पप्पु दास, मनमोहन दास, कुलदीप दास, रमेश भुइयां, मनोज रजक, मनोज दास, प्रदीप दास, नागेश्वर दास, लखन दास, अजय पासवान, अशोक पासवान, श्यामदेव पासवान, रोहित कुमार,चिंता देवी(वार्ड सदस्य),निर्मल दास समेत आदि लोग शामिल थे।