Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश
बरकट्ठा : कोरोना जांच टीम को प्रधान ने दिए जांच किट……
बरकट्ठा : कोरोना जांच टीम को प्रधान ने दिए जांच किट......
बरकट्ठा : कोरोना जांच टीम को प्रधान ने दिए जांच किट……
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : प्रखंड के बेलकपी पंचायत अंतर्गत पासवान टोला आंगनवाड़ी केंद्र के पास कोरोना जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसके पूर्व पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच पंचायत प्रधान गुड्डी देवी ने जांच किट का वितरण किया। जांच किट में टेंपरेचर नापने के लिए ऑक्सीमीटर एक्स स्कैनर, फेसमास्क, सेनीटाइजर समेत अन्य सामग्री शामिल है। चार आंगनवाड़ी के अंतर्गत सभी युवक, बुजुर्गों, बच्चों को प्रधान गुड्डी देवी ने सभी सेविकाओं, सहिया के साथ डोर टू डोर जाकर कोरोना जांच के लिए प्रेरित किया। इसके बाद लोंगो ने जांच शिविर में कोरोना की जांच कराई। इस शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृतिबाला लकड़ा ने शामिल होकर सभी को जांच करने का निर्देश दिया।