Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

बरकट्ठा:  अपेम ने मुख्य मंत्री से चार सूत्री मांग को लेकर लिखा पत्र …..

कोरोनाकाल में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 25 लाख मुआवजा व एक सरकारी नौकरी की मांग --

बरकट्ठा:  अपेम ने मुख्य मंत्री से चार सूत्री मांग को लेकर लिखा पत्र …..

कोरोनाकाल में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 25 लाख मुआवजा व एक सरकारी नौकरी की मांग —

बरकट्ठा संवाददाता: ईश्वर यादव

 बरकट्ठा: – बरही अनुमण्डल पत्रकार एकता मंच (ट्रस्ट) ने मुख्यमंत्री से चार सूत्री मांग को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया है ।बताते चलें कि अनुमण्डल पत्रकार एकता मंच(अपेम) पत्रकारों के संघर्ष में मजबूती के साथ हमेशा तत्पर रहा है।कोरोना वैश्विक महामारी में राज्य के एक दर्जन से अधिक पत्रकार काल के गाल में समा गए।अपेम ने कोरोनकाल के दौरान दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 25 लाख मुआवजा व उनके एक आश्रित को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी,कोरोनकाल में समाचार संकलन के दौरान कोरोना संक्रमित होने पर अनुमंडलीय स्तर पर पत्रकार कोविड वार्ड की ब्यवस्था करना, पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स की मान्यता देते हुए 50 लाख की बीमा एवं आंचलिक पत्रकारों को कोरोनकाल में आर्थिक मदद के रूप में 5 हज़ार प्रति मास प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।ज्ञात हो कि इस संकट काल में पत्रकार जान जोखिम पर रखकर सरकार के संदेशों व जनसमस्याओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने कहा कि समाचार संकलन के लिए पत्रकार घर से बाहर निकलते है।जान का परवाह किये बिना सरकार व जनता के बीच सेतु का काम करनेवाला पत्रकार लाचार है।देश के कई राज्यों में पत्रकारो को बीमा व अन्य सुविधाएं मिल रही है।झारखण्ड सरकार को भी पत्रकारों के विषय में सोचना होगा और संकट काल कि स्थिति में एक पहल की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button