पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने जमसोती में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने जमसोती में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।

पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने जमसोती में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत मनैया पंचायत के ग्राम जमसोती में जय हिंद युवा क्लब जमसोती के तत्त्वाधान में फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल महामुकाबला का आयोजन किया गया। फाइनल महामुकाबला मैच में मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष झारखंड राज्य आवास बोर्ड, पूर्व विधायक बरकट्ठा सह झामुमो वरिष्ठ नेता जानकी प्रसाद यादव ने विधिवत खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए फीता काटकर व फुटबॉल को कीक मारकर उद्घाटन किया।
फाइनल मैच का महामुकाबला यादव सपोर्टिंग क्लब लोकिया हजरीबाग बनाम एस टी एच बी क्लब कुटुमा हजरीबाग के बीच खेला गया। दोनों टीमें शिष्टाचार का परिचय देते हुए मैदान में ड़टे रहे जिसमे कुटुमा की टीम मैदानी गोल मारते हुए 3-0 की बढ़त से जीत दर्ज की। ज्ञात हो कि यह मैच 02 सेप्टेंबर 2024 को शुरू की गई थी और इसमें कुल 32 टीमें भाग ली।
पूर्व विधायक श्री यादव ने मैच समाप्ति के पश्चात विजेता और उपविजेता को अपनी ओर से जीत की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिए तथा दोनों टीमो को पुरुस्कार वितरण किए। मौके पर मुखिया लखिया देवी, सुखदेव यादव, पंसस प्रतिनिधि यूसुफ अंसारी, पूर्व मुखिया तुलसी पांडेय, दशरथ यादव, सरयू यादव, लखन साव, रविशंकर यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव, शिक्षाविद यमुना प्रसाद, श्यामलाल राणा, कार्तिक दास, अजित यादव, लक्ष्मण यादव, महेश यादव, पियारी साव सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।