पिछले वर्ष कोविड क्वारंटाइन सेंटर में खर्च के भुगतान की मांग: मुखिया गोपाल प्रसाद
पिछले वर्ष कोविड क्वारंटाइन सेंटर में खर्च के भुगतान की मांग: मुखिया गोपाल प्रसाद
पिछले वर्ष कोविड क्वारंटाइन सेंटर में खर्च के भुगतान की मांग: मुखिया गोपाल प्रसाद
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा : प्रखंड के सलैया पंचायत के दिव्यांग मुखिया गोपाल प्रसाद ने पिछले वर्ष कोविड काल में बनाए गए पंचायत क्वारंटाइन सेंटर में खर्च के भुगतान की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला समाहरणालय तक धरना देने का अल्टीमेटम दिया है। मुखिया ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी काल में पंचायत में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को रखने और उनके भोजन की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक आदेश मिला। महाजन और दुकानदार से कर्ज लेकर सेंटर में व्यवस्था किया गया। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी खर्च राशि का भुगतान नहीं हुआ है। मुखिया ने बताया कि खर्च की भुगतान को लेकर उपायुक्त, उपविकास आयुक्त हजारीबाग, अनुमंडल पदाधिकारी बरही को खर्च राशि का वाउचर और लिखित आवेदन दिया है। अधिकारियों से मिलकर भुगतान नहीं होने की मौखिक जानकारी दी। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को भुगतान का निर्देश दिया। इसके बाद भी अबतक भुगतान नहीं हुआ है। गोपाल प्रसाद ने कहा कि भुगतान नहीं होने से दुकानदार बकाए राशि की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राशि भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो प्रखंड और जिला मुख्यालय में धरना पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।