निरसा में भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योगपीठ समिति का 27 वा स्थापना दिवस मनाया गया ,
भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योगपीठ समिति का 27 वा स्थापना दिवस बहुत ही सादगी के साथ निरसा प्रखंड अंतर्गत पंजाबी मिलन प्रांगण में मनाया गया जहां भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योगपीठ के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित हुए और बहुत ही सादगी से स्थापना दिवस को मनाया गया । स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में जिले के तमाम प्रखंडों के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक मनजीत सिंह सहित न्यास के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया जिसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एक से बढ़कर एक भी प्रस्तुत किए गए जिससे श्रोता और दर्शकों का मन मोह लिया । भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक मनजीत सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशा निर्देश का पालन करते हुए बहुत ही सादगी से स्थापना दिवस को मनाया गया न्यास के प्रमुख बाबा स्वामी रामदेव जी के दिशा निर्देश के अनुसार स्थापना दिवस सहित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का भी लक्ष्य को पूरा किया गया जो हम सभी के लिए गौरव की बात है ।