द पावर जिम का उद्घाटन वार्ड 24 के वार्ड पार्षद गुड्डू यादव और वार्ड 23 के पार्षद कमल सिंह ने फीता काटकर किया
द पावर जिम का उद्घाटन वार्ड 24 के वार्ड पार्षद गुड्डू यादव और वार्ड 23 के पार्षद कमल सिंह ने फीता काटकर किया
द पावर जिम का उद्घाटन वार्ड 24 के वार्ड पार्षद गुड्डू यादव और वार्ड 23 के पार्षद कमल सिंह ने फीता काटकर किया
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह:शहर के कोलडीहा रोड स्थित मोहलीचुआ में शुक्रवार को द पावर जिम का उद्घाटन वार्ड 24 के वार्ड पार्षद गुड्डू यादव और वार्ड 23 के पार्षद कमल सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर कई लोगों की उपस्थिति रही। यहां सबसे पहले दोनों अतिथियों का स्वागत जीम संचालक सुनील कुमार के द्वारा बुके देकर किया गया। इसके बाद विधिवत तौर पर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया। बताया गया कि यह जिम आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी और युवाओं को एक बेहतर फिटनेस मुहैया कराएगी। जिम में एक्सपीरियंस ट्रेनर के द्वारा युवाओं को शरीर फिट रखने के लिए टिप्स दिए जाएंगे। इस बाबत गुड्डू यादव ने कहा कि यह क्षेत्र 50000 लोगों की आबादी वाला है। इस इलाके में जिम नहीं रहने के कारण लोगों को दूर ओर शहर जाना पड़ता था।
इस क्षेत्र में जिम की बहुत ही आवश्यकता थी जो काम आज पूरा हुआ। इन्होंने संचालक को जिम खोलने के लिए शुभकामनाएं दी। संचालक सुनील कुमार ने लोगों से जिम का लुफ्त उठाने के लिए एक बार जिम आने की अपील किया है। बताया कि कम खर्च में लोगों को बेहतर फिटनेस उपलब्ध किया जाएगा। बता दिया कि जिम एक्सरसाइज बाईक रोइंग मशीन लेट पुलडाउन मशीन केबल मशीन इक्विपमेंट अवेलेबल आदि से लैस है। मौके पर प्रकाश कुमार विकास कुमार एमडी राजा देबू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।