दो मवेशी लदा पिकअप वैन को वाहन चेकिंग के दौरान निरसा थाना के द्वारा पकड़ा गया ।
दो मवेशी लदा पिकअप वैन को वाहन चेकिंग के दौरान निरसा थाना के द्वारा पकड़ा गया ।
दो मवेशी लदा पिकअप वैन को वाहन चेकिंग के दौरान निरसा थाना के द्वारा पकड़ा गया ।
निरसा थाना क्षेत्र के भलजोरिया के ग्रामीणों ने रात्रि को दो पिकअप भेन में मवेसी गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसे निरसा पुलिस के हवाले कर दिया l
धनबाद/निरसा: मलय गोप
धनबाद: बताया जाता है कि एन एच टू में जाम होने या फिर चेकिंग होने के वज़ह से मवेशी तस्कर गिरोह ने बलियापुर से निरसा जाने वाले मार्ग को चुना था और कई दिनों से गौतसकर इस रास्ते से मवेशी को ले जा रहे थे , अचानक गौतस्करी करने वाले भल्जोरिया के ग्रामीणों के हथथे चढ़ गया और रात को दो पिकअप भेन में गौतस्करो दोनों पिकअप भेन में लगभग बीस गाय समेत बछड़ा ले जा रहे थे!जिसे भलजोरिया के ग्रामीणों पकड़ा और इसकी जानकारी निरसा पुलिस को दिया , निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव अपना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा दोनों गाड़ी का कागजात जांच करना शुरू कर दिया,इस सम्बन्ध में पीठकियारी पंचायत के मुखिया कविता बावरी ने अपने मुखिया पेड़ में लिखकर दिया!कि मवेशी को किसी गोशाला में भेजे और ऐसे धंधे करने वाले लोगो पर कार्रवाई हो!ताकि भविष्य में ऐसा काम ना करें l