डायन बिसाही का आरोप लगाकर जमकर हुई मारपीट के बाद जो हुआ यह देखकर आप हैरान रह जाएंगे…..
डायन बिसाही का आरोप लगाकर जमकर हुई मारपीट के बाद जो हुआ यह देखकर आप हैरान रह जाएंगे.....

डायन बिसाही का आरोप लगाकर जमकर हुई मारपीट के बाद जो हुआ यह देखकर आप हैरान रह जाएंगे…..
घायल पक्ष ने थाना में दिया आवेदन, न्याय का लगाया गुहार….
संवाददाता: शोएब अख्तर
बरही :-डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट में दो लोगों का घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बरही थाना अंतर्गत गुड़ियों का है। मारपीट में गुड़ियों गाँव निवासी खूबलाल दास पिता स्व जीतन दास और इनका छोटा पुत्र उदय कुमार दास घायल हो गया। उक्त दोनों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। वही उदय कुमार दास को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया। इस बाबत खूबलाल दास ने बरही थाना में आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरा भाई रोहन रविदास मेरी पत्नी मुन्नी देवी के साथ बराबर डायन भूत को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट करता था। इस सम्बंध में कई बार मौखिक पंचायत भी हुई लेकिन पंचायत की अवहेलना करते हुए कहते थे कि हमारे पोता को तुम खा जाएगी। इसी बात को लेकर बार-बार प्रताड़ित करते थे। अचानक पिछले 18 मई को रात में लगभग 10 बजे रोहन रविदास व उनकी पत्नी फुलवा देवी, रविन्द्र दास व रामेश्वर दास उक्त सभी लोग हमारी पत्नी को डायन कहते हुए गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे एवं अपना घर का भूत बनाकर हमारे घर के सामने जमीन में डाल रहे थे। जब हमने देखा तो मना किए लेकिन हमारे ऊपर जो भगत भूत बना रहा था उसका नाम अर्जुन राम है वह झगड़ा पर उतारू हो गया। और वहीं भगत घर वालों को भी लड़ा रहा था मना करने के बावजूद भी उक्त तीनों और उसके घर वालों ने मेरे व मेरी पत्नी व मेरे बेटे के साथ मारपीट किया।