Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़हेल्थ
झामुमो नेता प्रमोद ने जरूरतमंदों को दिया कंबल —
झामुमो नेता प्रमोद ने जरूरतमंदों को दिया कंबल ---
झामुमो नेता प्रमोद ने जरूरतमंदों को दिया कंबल —
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- प्रखंड में बढती शीतलहरी और कड़ाके की ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के बीच झुरझुरी के वार्ड नंबर दो गुंजरा में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मिले 11 कंबल को झामुमो बरकट्ठा प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने वितरण किया। उन्होंने घर घर जाकर जरूरतमंदों,अत्यंत असहाय बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया।उन्होंने ठंड में लोगों से कंबल का उपयोग करने व शीतलहर से बचने की सलाह दिया।