Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

ज्वाड-पहाड़पुर को बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने हेतु प्रयास सराहनीय : प्रेरणा प्रिया 

ज्वाड-पहाड़पुर को बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने हेतु प्रयास सराहनीय : प्रेरणा प्रिया 

ज्वाड-पहाड़पुर को बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने हेतु प्रयास सराहनीय : प्रेरणा प्रिया 

हजारीबाग/बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के पंचायत गोरहर स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय भैयाडीह के प्रांगण में मानव विकास संस्था इचाक हजारीबाग के द्वारा कीट वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया पाण्डेय के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर एवं नवनिर्मित सडक़ का फीता काटकर विधिवत किया गया।

बताते चलें कि देश आजादी के 75 वर्षों के बाद भी इस आदिवासी बहुल इलाका जवार-पहाडपुर को आवागमन के लिए सडक़ नसीब नहीं हुआ था।विगत कुछ माह पूर्व प्रसव पीड़ा गर्भवती महिला को खाट पर लादकर इलाज के लिए ले जाते हुए विडिओ शोसल मीडिया में वायरल हुवा था। मानव विकास संस्था के प्रयास एवं सहयोग से चार किलोमीटर तक पहाड़ काटकर 200 ग्रामीणों एवं संस्था के मेहनत से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। इसी निमित्त प्रोत्साहन देने के लिए आज संस्था के द्वारा 150 महिलाओं एवं पुरूषों के कीट का पैकेट वितरण किया गया जिस पैकेट में कंबल,दरी,मच्छरदानी, साबुन,चप्पल,साडी एवं बच्चों के कपडे इत्यादि का वितरण किया गया।विदित हो कि यह गांव प्रखंड कार्यालय से सात किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। जो सुदूरवर्ती पहाड़ियों एवं जंगलों से घिरे पहाड़ के तलहटी पर बसा हुआ है।

और हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी सीके पाण्डेय,संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद मेहता,पंचायत समिति सदस्य लखन प्रसाद,वार्ड सदस्य कुंजलाल प्रसाद,पंचायत गोरहर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मेहीलाल मूर्मू,भारत जकात मांझी परगना महल प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा,सुरेश पाण्डेय, रिंकू माली,सुनील मुर्मू,सुरेश रविदास,राहुल कुमार,रॉबिन कुमार,लालाजी सोरेन,रोहित टुडू,तालो मरांडी,के अलावे सैकड़ों कि संख्या में महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button