Breaking Newsझारखण्ड

ज्ञान ज्योति मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज के द्वारा किया गया छात्र – शिक्षक एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

हज़ारीबाग

हज़ारीबाग पी डाब्लू डी चौक स्थित जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के मुख्यालय ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज में छात्र – शिक्षक सम्मान समारोह सह पत्रकार सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक विनय कुमार एवं प्राचार्य शम्भु कुमार ने स्वस्ति वाचन एवं द्वीप प्रजवल्लन कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ किया । इस अवसर पर सरस्वती वन्दना तथा महाविद्यालय के संस्थापक स्व घनश्याम प्रसाद मेहता को श्रद्धांजली दी गई । उद्देश्य – विदित हो कि जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज , हजारीबाग के संस्थान ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज,जीएम इंटर महाविद्यालय,ज्ञान ज्योति पारा मेडिकल एण्ड नर्सिंग स्कूल के वर्ष 2021 विभिन्न कोर्स में अपना परचम लहराने वाले छात्र – छात्राओं तथा हजारीबाग के विभिन्न अभिभावक जिन्होंने ग्रुप पर पूर्ण विश्वास करते हुए छात्रों के करियर निर्माण की जिम्मेवारी ग्रुप को दी तथा कोरोना काल में हजारीबाग के पत्रकार बंधुओं के द्वारा जिस बहदूरी के साथ कोरोना योद्धा के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया गया । अपनी जान की परवाह किए बिना जिस प्रकार मानवता की रक्षा की गयी । अपने महाविद्यालय तथा हजारीबाग के विभिन्न शिक्षक बंधु जिन्होंने एक कुशल शिल्पकार के रूप में छात्र – छात्राओं का मार्गदर्शन कर सर्वोच्च स्थान दिलाया , उनके लिए यह ग्रुप का एक छोटी सी पहल है ताकि हजारीबाग के सभी छात्र अभिभावक एवं पत्रकार बंधु का मनोबल ऊँचा रहे । इस सम्मान समारोह में अपने स्वागत भाषण देते हुए निदेशक विनय कुमार ने कहा कि जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज , हजारीबाग के छात्रों , शिक्षकों एवं अभिभावकों तथा पत्रकार बंधुओं को हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता है । उनके मेहनत , लगन और विश्वास के जज्बे को सलाम करता है । ज्ञात हो कि कोरोना काल में जहाँ मेडिकल कर्मी एवं आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने स्वार्थों की सिद्धि की जा रही थी वहीं हमारे पत्रकार बंधु ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन में लगे थे । कोरोना के प्रथम काल में जीएम ग्रुप के द्वारा हजारीबाग के समाचार पत्र को घर – घर तक पहुँचाने वाले हॉकर पत्रकारों को हर संभव मदद दी गई । कोरोना के दूसरे चरण में हम पत्रकारों का सम्मान करते हैं । हम उन अभिभावकों का हार्दिक सम्मान और स्वागत करते हैं जिन्होंने हमारे संस्थान पर विश्वास करते हुए छात्रों का दाखिला कराया । साथ ही साथ हम उन छात्रों और उनके अभिभावकों का भी सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे संस्थान से मेडिकल कोर्स में प्रशिक्षित होकर कोरोना काल में सराहनीय योगदान दिया । आज का दिन एतिहासिक है कि ग्रुप के द्वारा हजारीबाग में मेडिकल कोर्स की कमी को पुरा किया जा रहा है तथा संस्थान के अधीन मेडिकल क्षेत्र के बैचलर कोर्स हेतु बी फार्मा , बी पी टी, एम पी टी , जीएन एम , ए एन एम हेतु संबंधन प्रक्रिया के अधीन है । इस समारोह में उप – प्राचार्य आलोक कुमार पाण्डेय ने महाविद्यालय की उपलब्यिों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संस्थान वर्ष 2007 के जीएम इंटर महाविद्यालय की स्थापना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश किया । आज यह एक वट्ट वृक्ष के रूप में उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल का शिक्षा का हब बन चुका है । ग्रुप के अधीन जीएम इंटर महाविद्यालय , हजारीबाग , जीएम संध्याकलीन महाविद्यालय,हजारीबाग,ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज , हजारीबाग , ज्ञान ज्योति पारामेडिकल एण्ड नर्सिंग स्कूल , ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी , जीएम नर्सिंग एण्ड फार्मेसी , आदि विभिन्न संस्थान सफलतापूर्वक संचालित हैं । हमारे संस्थान के छात्र विगत 10 वर्षों से हजारीबाग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते रहे हैं । वर्ष 2021 में इंटरमीडिएट कला संकाय में श्याम कुमार हजारीबाग टॉपर हुए तथा टॉप -10 में हमारे 6 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है । संस्थान इन सफल छात्र – छात्राओं के अभिभावक , शिक्षकों तथा पत्रकारों को हार्दिक सम्मान करता है।सम्मान समारोह में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्राओं के द्वारा वेलकम डांस , ग्रुप साँग , ग्रुप डांस , सोलो डांस प्रमुख हैं । इस कार्यक्रम में हजारीबाग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 20 ग्राम का चाँदी का सिक्का एवं मेडल तथा प्रथम 10 टॉपर में स्थान बनाने वाले छात्रों को 10 ग्राम का चाँदी का सिक्का एवं मेडल प्रदान किया गया । अभिभावकों एवं शिक्षक तथा प्रत्रकार बंधुओं के सराहनीय योगदान के लिए शॉल एवं पुष्पगुच्छ तथा प्रमाण – पत्र भेंट किया गया । इस सम्मान समारोह के अवसर पर सभी शिक्षकों के द्वारा शपथ ली गई कि मैं अपने मेहनत लगन और ईमानदारी से शिक्षक के दायित्व का निर्वहन करूँगा । धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्राचार्य सह निदेशक शम्भु कुमार ने कहा कि जी एम ग्रुप के लिए छात्र , अभिभावक , शिक्षक तथा पत्रकार बंधु अमुल्य निधि हैं । उनकी भूमिका तथा हमारे संस्थान में उन्होंने बहुमूल्य समय देकर अनुगृहित किया है । मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापन करता हूँ तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी छात्र एवं कर्मचारीगण को धन्यवाद अर्पित करता हूँ । हम अपने संस्थान से प्रशिक्षित उन छात्र – छात्राओं को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने कोरोना काल में मानवता की सेवा की तथा हमें और हमारे संस्थान को आत्मसंतुष्टि प्रदान की । इस सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथि चाणक्य आइ ए एस एकेडमी के निदेशक बिनय कुमार मिश्रा ने यह घोषणा की कि जी एम ग्रुप से जुड़े विभिन्न छात्र – छात्राओं को अपने संस्थान में 20 % शुल्क माफ करते हुए विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करवाएंगे । सम्मान समारोह के एंकर या मंच संचालन प्रो पुष्पांजली कुमारी ने किया ।वेलकम डांस में रिशिता कुमारी , सौम्या कुमारी , ग्रुप साँग में प्रकाश कुमार , प्रशांत कुमार , लक्ष्मी कुमारी , ग्रुप डांस में साक्षी कुमारी , पुनम कुमारी , झिम्मी कुमारी , अंकिता कुमारी , रेशमी कुमारी , अनिकेत कुमार , सोलो डांस में गोविन्दा , ग्रुप डांस में रिशिता कुमारी , सौम्या कुमारी , सोलो डांस में प्रशांत पाण्डेय एवं ग्रुप साँग की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्नलिखित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रो रंजन कुमार , प्रो दयानन्द कुमार यादव , प्रो बिनय कुमार मेहता , प्रो अनिता कुमारी , प्रो निलीमा कुजुर , प्रो पुनम कुमारी , प्रो रीतु कुमारी , प्रो उर्मिला राणा , प्रो सन्हिता मिश्रा , प्रो अजित हांसदा , प्रो रेयाज अहमद , प्रो रतनेश कुमार राणा , प्रो अजय ओराँव , प्रो आशीष कुमार पाण्डेय , प्रो प्रीति कुमारी , प्रो संगम कुमारी , प्रो कुमारी गायत्री शर्मा , प्रो मोहन कुमार , प्रो पंकज कुमार मेहता , प्रो दीपक प्रसाद , प्रो राजेश कुमार सिन्हा , प्रो मनोज राणा , प्रो सुशिला कुमारी , प्रो पंकज कुमार ओझा , प्रो उपेन्द्र कुमार , प्रो नीतु सिन्हा , प्रो रवि कुमार रजक , प्रो मनिषा ओझा , रमा कुमारी , मनोज कुमार , ममता गुप्ता , सुखदेव कुमार कुशवाहा , बिनोद कुमार मेहता , मनोज कुमार मेहता , प्रीति सिंह , कृष्णा कुमार मेहता , प्रवीन कुमार , यसवंत कुमार , पम्मी कुमारी , गौतम सागर राणा , राज कुमार सिन्हा , अलकामा साहिन , अन्नु कुमारी , दीपा कुमारी , आस्था कुमारी , रमेश कुमार , शिबु कुमार , कृष्णदेव यादव , सुनिता टोप्पो , सरोज देवी , गोपी राम , कुलदीप पासवान ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया तथा के एन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रोफेसर गौतम कुमार गुप्ता आदि विभिन्न शिक्षकों का योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button