ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में लगा कोविड वैक्सीनेशन का कैंप…..
ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में लगा कोविड वैक्सीनेशन का कैंप.....
ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में लगा कोविड वैक्सीनेशन का कैंप…..
हजारीबाग: पी.डब्ल्यू.डी चौक स्थित ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में कोविड वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया। वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग से टीम आई थी। इस अवसर पर महाविद्यालय में सैकड़ों लोगों ने कोविड का वैक्सीन लगवाया। कोविड के जांच के लिए भी एंटीजन किट के माध्यम से सैकड़ों लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक शंभू कुमार ने कहा कि आज भी बहुत से लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है, जो अपने स्वयं अन्य व्यक्तियों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीन ले। सचिव विनय कुमार ने कहा कि कोविड के नियमों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए साथ ही साथ मास्क एवं 2 गज की दूरी को आवश्यक बताया। यह एक ऐसा वायरस है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए मास्क पहनना आवश्यक है।
इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के रंजन कुमार, मनोज सिन्हा, मनोज कुमार, ममता कुमारी गुप्ता, सुखदेव कुशवाहा, रमा कुमारी, नीतू सिन्हा, उज्जवल कुमार सिंह, मोहन कुमार, काजल कुमारी, श्वेता सिंह, रवि कुमार रजक एवं समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा। महाविद्यालय समय-समय पर वैक्सीनेशन एवं जांच के लिए कैंप लगवाने का कार्य करता है।