Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेसलाइव न्यूज़

जे.एस.एल.पी.एस. जिला स्तरीय रोजगार मेला का नगर भवन में संपन्न,उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्जवलित करके किया मेला का शुभांरभ……….

उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्जवलित करके किया मेला का शुभांरभ..........

जे.एस.एल.पी.एस. जिला स्तरीय रोजगार मेला का नगर भवन में संपन्न,उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्जवलित करके किया मेला का शुभांरभ……….

हजारीबाग : आज 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को नगर भवन हजारीबाग में ग्रामीण विकास विभाग JSLPS के द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का शुभांरभ उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मेला में हजारीबाग के सभी 16 प्रखंडों से अभ्यार्थियों, बेरोजगार नवयुवक-युवतियों की भीड़ देखी गयी। बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण भी कराया। इस मेले में गुड्स वर्क टीम एवं अन्य 26 कंपनियाँ, जिसमें कलर जर्सी, टाटा मोटर्स, इंडोमिन, रॉयल क्लासिक मिल्स, रेमण्ड, अरविन्द मिल्स, सिल्वर क्रेस्ट, बेस्ट कॉरपोरेशन, जे.एस.डब्ल्यू, डिजिटल एजुकेशन, ल्यूमेंमस, जोमैटो, रैपियो, बर्मन, हॉस्पिटेलिटी, कोजेन्ट, टेली परफोरमेंस, फाइव एस डिजीटल, केपेस्टन, मदर्सन, इंडो ऑटोटेक लिमिटेड, नील मेटल प्रोडक्टस लिमिटेड, अरविन्द फार्मा लिमिटेड, गौर इंडस्ट्रीयल सर्विस प्राईवेट,

कॉल फोर कैरियर, कीटेम्स लिमिटेड, क्वेश कोर्प, बैविक इंडस्ट्रीयल सोल्यूसन्स प्राईवेट लिमिटेड एवं डेक्सटर्टी ग्रुप के अधिकारीगण साक्षात्कार के लिए उपस्थित थे। साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदाता 12 कंपनी भी उपस्थित थे। इस रोजगार मेले दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत विभिन्न ट्रेंडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सैंकड़ों लोगों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है, जिसमें आनन्द सेंटर के 32, नियाम से 24, लर्नेट स्कील से 26 एवं माँ सरस्वती सेंटर के 10 अभ्यार्थियों को जॉब दिया गया। साथ ही साथ वैसे अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण के लिए भी इच्छुक थे। वे अलग-अलग कंपनी में कौशल प्रशिक्षण के लिए नामांकन करांए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएम स्कील-शिवकुमार रमण, जिला समन्वयक दीपक कुमार पाण्डेय, हसनैन वारसी, हरेण, अभिषेक, साईदत्ता एवं जे.एस.एल.पी.एस. की जिला स्तरीय टीम जेआरपी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button