‘जेल में बंद अमन के इशारे पर आम्रपाली कोल परियोजना में हुई थी FIRING’
पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, SP कर रहे हैं पूछताछ

रांची : जेल में बंद झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर चतरा स्थित आम्रपाली परियोजना में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें तीन लोग सुलकर राज, अमित ठाकुर और नीरज तरोगी को गोली लगी थी और वह जख्मी हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में सागर साव, बालेश्वर कुमार और कार्तिक महतो को गिरफ्तार किया है। तीनों ने पूछताछ के क्रम में इस बात का खुलासा किया है कि अमन के इशारे पर गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया था। एक अपराधी कार्तिक ने बताया कि वह कंपनी में हाईवा चलता है। घटना के वक्त वह वहीं पर मौजूद था और अपरधियों को पल-पल की जानकारी दे रहा था। पुलिस के लिए अब यह चुनौती हो गई है कि जेल में रहने के बाद भी अमन कैसे अपने गिरोह के सदस्यों से घटनाओं को अंजाम दिलाने में सफल हो रहा है। अमन साहू से पुलिस जेल जाकर पूछताछ करेगी। अमन साहू जेल में रहने के बाद भी वह अपने गिरोह के सदस्यों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाने में सफल हो रहा है। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हो चुका है कि गैंगस्टर जेल में रहने के बाद आसानी से फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं