Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

जमीन हड़पने की शिकायत को लेकर डीसी एसपी को दिया आवेदन लगाया न्याय की गुहार

जमीन हड़पने की शिकायत को लेकर डीसी एसपी को दिया आवेदन लगाया न्याय की गुहार

घसकरीडीह निवासी मोहम्मद रजाक अंसारी ने कुछ लोगों पर उसकी जमीन हड़पने की शिकायत को लेकर डीसी एसपी को दिया आवेदन लगाया न्याय की गुहार

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह निवासी मोहम्मद रजाक अंसारी ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर पहुंचकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के नाम जमीन संबंधित मामले को लेकर आवेदन सौंपा। दिए गए आवेदन में रजाक अंसारी ने कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती उनके जमीन को दखल कब्जे में हड़प लेने से संबंधित आवेदन देकर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। आवेदन के आधार पर आवेदक रजाक अंसारी ने बताया की देवरी थाना से महज 100 फीट की दूरी पर मौजा घसकरीडीह में खाता नंबर 60 बट्टा 32 प्लॉट संख्या 108 बटा 1273 कुल रकवा 16 डिसमिल जमीन मेरे दादा स्वर्गीय नाजीर अली मियां के नाम से दर्ज है। बताया गया कि वर्ष 1935 में जमीन की बंदोबस्ती भी हो चुकी है। लेकिन जबरदस्ती व्यास राय विपिन कुमार छोटन बास्के ओर अर्जुन सिंह जमीन को हड़प कर उसके ऊपर घर बना रहा है इस संबंध में पहले भी कई बार प्रखंड और जिले में अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं

लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई इस मामले को लेकर प्रखंड स्तर पर मेरे द्वारा धरना भी दिया गया बताया गया कि सरकारी अमीन द्वारा उक्त जमीन की नापी भी कराई गई जिसमें जमीन मेरे दादा के नाम पर दर्ज है इसके बावजूद वे लोग न राजस्व पदाधिकारी का बात मानते हैं और न ही सरकारी अमीन का। उन्होंने अधिकारियों से इस और जांच पड़ताल कर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button