पटना संवददाता: अनूप नारायण सिंह
बिहार : छपरा विधानसभा क्षेत्र में इनके द्वारा अब तक हजारों लोगों को राहत पहुंचाई गई है राजीव कुमार सिंह महाराजगंज के पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह के पुत्र जितेंद्र स्वामी के तथा पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के काफी करीबी समझे जाते हैं बिहार के युवा तुर्क के नेताओं में इनकी पहचान विशिष्ठ है कॉलेज के दिनों से सक्रिय राजनिति मे है.
संकट काल में राजीव ने छपरा सदर विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया के सहारे जरूरतमंद लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है क्षेत्र में युवाओं की सोशल मीडिया पर टीम बना जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं साथ ही साथ ही उन्होंने यह भी हिदायत दे रखा है कि किसी व्यक्ति को कोई समान देते हुए कोई तस्वीर न ली जाए इससे उस आदमी का आत्मसम्मान आहत होता है ।