Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

चलकुशा में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन

चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्ट|

चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया| कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारी शैलेश रंजन, आत्मा से राजेश कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ
मौके पर समरेश प्रसाद भंडारी ने बताया कि जिन किसान को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत दो हजार आए हैं उन्हें कृषि लोन दिया जाएगा| उन्होंने कृषि लोन के बारे में किसानो विस्तार से समझाया| इस दौरान किसानों को बिचौलियों से सावधान रहने के लिए कहा| उन्होंने कहा कि किन्ही को कोई भी परेशानी हो तो हमसे सीधा संपर्क करें| इस कार्यक्रम में किसानों के बीच बीज भी वितरण किया गया|

इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव, उप प्रमुख दुर्गा यादव, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र दास, गणेश प्रजापति, इंद्रदेव यादव, सूरज यादव, दिनेश मालाकार, सुखदेव यादव, वासुदेव साव, अशोक दास, इत्यादि लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button