बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा : चलकुशा प्रखण्ड के चलकुशा भुइयां टोला के लगभग 72 परिवारों के सदस्य को वैश्विक महामारी के कारण हुए लॉक-डाउन से भूखे रहने को विवश की सूचना युवा नेता आलोक सिंह को मिली उन्होंने चलकुशा भुइयां टोला पहुँचकर उनकी समस्या से अवगत हुए तथा स्थानीय जिला परिषद सदस्य सह जिप उपाध्यक्ष हज़ारीबाग चंदन देवी को इस संबंध में जानकारी दिया। की
सरकार द्वारा दो माह का राशन एक रुपए प्रति किलो मिल तो रहा है।
परन्तु उनलोगों के पास पैसा नहीं है। वहीं चंदन देवी ने 72 परिवारों के सभी सदस्य को जन वितरण प्रणाली दुकान से राशन खरीदने एवं अन्य खाद्य वस्तुएं खरीदने के लिए नकद राशि दी ज्ञात हो कि वे सभी मजदूर दैनिक मजदूरी कर दो वक्त की रोटी खा पाते थे। लेकिन इस बंदी में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। इस कार्य के भुइयां समाज के लोगों ने जिप उपाध्यक्ष का आभार जताया।
आभार व्यक्त करने वालों में अनूप भुइयां, बिगलाल भुइयां, रामचंद्र भुइयां, बुधन भुइयां, मुन्शी भुइयां, महेंद्र भुइयां, बासुदेव भुइयां, धनेश्वर भुइयां, नकुल भुइयां, खूबी भुइयां, बैजनाथ भुइयां, गिरधारी भुइयां, शंकर भुइयां, काली भुइयां, चुरमान भुइयां, नन्हका भुइयां, मोहन भुइयां, रामी भुइयां, कारू भुइयां, पचनी देवी, गिरवा देवी नंदकिशोर भुइयां, डमर भुइयां समेत अन्य लोग शामिल थे।