Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

घोरमारा हाई स्कूल को प्लस टू दर्जा मिलने के बाद स्थानीय विधायक नारायण दास ने लिया श्रेय, स्थानीय संघर्ष मोर्चा जताया विरोध

चाय पर चर्चा बुलाकर पत्रकारों को दी गई जानकारी देवघर

झारखंड सरकार द्वारा देवघर जिला के कई उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय का दर्जा दिया है जिसमें एक विद्यालय घोरमारा हाई स्कूल शामिल है जिसकी चर्चा देवघर में जोरों पर है ऐसे में स्थानीय अखबारों में घोरमारा हाई स्कूल का प्लस टू का दर्जा दिलाने का श्रेय स्थानीय विधायक नारायण दास द्वारा लिया जा रहा है ऐसे में स्थानीय संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को न्यूज़ एक्सप्रेस के पत्रकार को चाय पर चर्चा बुलाकर कई समुदाय के लोग एवं स्थानीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने नारायण दास का विरोध किया और कहा की घोरमारा हाई स्कूल को प्लस टू की दर्जा दिलाने के लिए विधायक नहीं स्थानीय लोगों एवं स्थानीय शिक्षा विभाग का पूर्ण योगदान है ऐसे में शिक्षा विभाग से जुड़े कई लोग उक्त चर्चा कार्यक्रम में शामिल रहे जिसमें से संघर्ष समिति के एवं सेवानिवृत्त शिक्षक महादेव मंडल ने बताया कि यहां के स्कूल को प्लस टू दर्जा दिलाने के लिए स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा है यहां के लोग वर्षों से प्लस टू का दर्जा दिलाने की मांग गांव से लेकर विधानसभा तक पहुंचाने का कार्य किया है कई वर्षों के बाद उक्त मांग पूरा हुआ है जिससे लोग एवं क्षेत्र की जनता एवं छात्र छात्राएं काफी खुशी मना रहे हैं । वही शिक्षा विभाग के बीआरपी गणेश गौतम ने बताया कि विधायक इस मामले में वाह वाही न लें जनता की मांग थी सरकार पूरा किया है। अगर स्थानीय विधायक वाहवाही लेते है तो जर्जर पड़ा भवन को नया निर्माण कराए तब वाहवाही लें। साथ ही साथ मौके पर उपस्थित मुस्लिम समुदाय के नेता अलाउदीन अंसारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बाद मांग पूरा नही कर सका और वर्तमान सरकार जो महागठबंधन में वो पूरा करने की बात कहता है वह सरासर गलत है। भारतीय जनता पार्टी की विधायक नारायण दास अगर प्लस टू दिलाने में मदद किया है तो वह और एक काम करा दें चारदीवारी एवं जर्जर भवन का निर्माण करा दें इसके बाद श्रेय ले अन्यथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग समय पर जवाब देगा।
सभी वर्ग के लोगों ने स्थानीय पत्रकार को बताया कि घोरमारा हाई स्कूल को प्लस टू की दर्जा दिलाने के लिए शत प्रतिशत मापदंड पूरा किया है और लंबे असरे से यह मांग उठ रही थी जिस पर कुछ दिनों पहले कृषि मंत्री वर्तमान झारखंड सरकार के जरमुंडी विधानसभा के विधायक बादल पत्रलेख ने इस विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाने की घोषणा जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान किया था और महज कुछ ही महीनों में पूरा होते दिखाई दिया है ऐसे में क्षेत्र की जनता काफी खुश है और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं समेत विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य काफी खुश है। चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने प्लस टू दर्जा दिलाने मैं अहम योगदान पर कई प्रकार के विचार प्रस्तुत किया

Related Articles

Back to top button